‘आप’ का चुनावी वादा, MP में नशामुक्ति की कीचड़ पर चलेगी झाड़ू
भोपाल| मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र ‘शपथ-पत्र’ के रूप में जारी किया और राज्य को ‘नशामुक्त राज्य’ बनाने का वादा किया। आप के घोषणा पत्र (शपथ पत्र) में भ्रष्टाचार मिटाने के लिए जन लोकपाल की स्थापना समेत महिला सुरक्षा, किसानों की खुशहाली, सबको बिजली-पानी, रोजगार देने, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं देने और महंगाई को कम करने का वादा किया गया है।
पार्टी ने एक बयान में कहा कि इसके साथ ही पंच पंचायत योजना, नशाबंदी, रोडवेज को पुनर्जीवित करने, शहर में भी 200 दिन का रोजगार सुनिश्चित करने, पत्रकार सुरक्षा कानून लाने, पुलिसकíमयों के वेतन में किसी भी राज्य के अधिकतम वेतन के बराबर करने और सोराबजी समिति की सिफारिशें लागू करने की घोषणा भी की गई है।
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, “मध्यप्रदेश में अबतक कई दशकों से दो ही दलों की सरकारें रही हैं। लेकिन दोनों ही दलों ने अबतक जनता का विश्वास तोड़ा है। व्यापमं, खनन, ईटेंडरिग जैसे घोटालों के कारण मध्यप्रदेश की पहचान घोटाला प्रदेश की बन चुकी है।”
आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा, “आम आदमी पार्टी इस चुनाव में पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है। मध्यप्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस और भाजपा की सरकारों ने प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता को न सिर्फ ठगा है, बल्कि जनता का भरोसा भी तोड़ा है।”
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का अचानक भंग किया जाना अलोकतांत्रिक है: अखिलेश यादव
पार्टी ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने के साथ ही गरीब परिवारों को 500 रुपये में साल में नौ गैस सिलेंडर देने और बिजली व पानी की दरों में कटौती का वादा किया है। वहीं किसानों के लिए संपूर्ण कर्जमाफी के साथ फसलों की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सुरक्षा कानून लागू करने की बात कही गई है। इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में सुबह छह से रात 12 बजे तक मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी।
आप के राष्ट्रीय आईटी प्रमुख अरविद झा, प्रदेश संगठन मंत्री पंकज सिह के साथ सृजन संस्था के संस्थापक और आईआईटी कानपुर व आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व छात्र वेद आर्य भी मौजूद रहे।