मोदी सबसे कमजोर पीएम, नीतीश न होते तो जल उठता यूपी

आजम खानलखनऊ। हज यात्रियों को विदा करने अमौसी के हज हाउस पहुंचे कैबिनेट मंत्री आजम खान ने धार्मिक कार्यक्रम को राजनीतिक बना दिया। वे यहां पूरे समय हज यात्रियों को राजनीतिक बातें बताते रहे।

यूपी सरकार के मंत्री आजम खान ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी अब तक के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं। पीएम को खुद को मारने की बात नहीं करनी चाहिये। ऐसी बात उनकी कमजोरी को दिखाती है कि वे गौरक्षकों के आगे असहाय हैं।

यह भी पढ़ें : आरएसएस का बड़ा कदम, मदरसों में फहराएंंगे तिरंगे

कार्यक्रम में आगे बोलते हुए आजम खान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि बिहार में नीतीश ने जीतकर यूपी को कत्लेआम से बचाया है। बीजेपी के मंसूबों पर नीतीश ने पानी फेर दिया।

आजम खान ने जिस तरह से नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधे उससे साफ जाहिर है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले इन दोनों के बीच राजनीतिक समीकरण बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सीएम अखिलेश ने हज यात्रियों से कहा, देश और समाज के लिए दुआ करना

विपक्षी दल आजम खान के धार्मिक कार्यक्रम को राजनीतिक रूप देने की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

आज अमौसी एयरपोर्ट से हज की पहली फ्लाइट 298 यात्रियों को लेकर मदीना रवाना हुई,एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के लिए खास इंतेजाम किये गये थे। इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।

LIVE TV