आगरा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां के उस बयान की खूब आलोचना हो रही है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटियों के अधिकार वाले बयान पर सवाल उठाए थे। केंद्रीय राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया ने आजम के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
आजम खां के बयान पर वार
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया ने कहा कि आजम खां अपनी बेटी को पीएम नरेंद्र मोदी को लालन-पालन के लिए सौंप दें। कठेरिया ने कहा कि मोदी जी उनकी बेटी को अपनी बेटी की तरह ही पालेंगे, तब जाकर बेटियों के अधिकार की बात सार्थक होगी।
इससे पहले एक स्वागत समारोह के दौरान आजम ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा था कि मोदी जी अब अपनी पत्नी को भी घर ले आइए। आजम ने आगे कहा था कि मोदी के घर जब बेटा अथवा बेटी होगी, तब खुद बधाई देने जाऊंगा। बेटियों को अधिकार की बात तो तभी सार्थक होगी जब मोदी के खुद बेटी होगी। बेटियों को अधिकार वाले पीएम के बयान पर आजम खां ने यह बात कही थी।
आजम के इसी बयान पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया ने कहा कि आजम खां को अपनी बेटी पीएम मोदी के पास लालन-पालन के लिए भेज देनी चाहिए। मोदी उनकी बेटी का संरक्षण करेंगे व पालन-पोषण करेंगे। वह उसे अपनी बेटी की तरह पालेंगे।