
हाल ही में शुरु हुआ Bigg Boss 13 दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. चाहे वो उसकी बदली हुई लोकेशन हो या कंटेस्टेंट्स का आपसी झगड़ा. शो को जीतने की उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है. अब शो में गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने अपने उस दौर के बारे में बात की जब वो डिप्रेशन में चली गई थीं.
शो में आरती कंटेस्टेंट से कहती हैं- बहुत सारे टीवी शो करने के बाद भी उन्हें फेम नहीं मिल रहा था. शो वारिस करने के 2 साल बाद तक उन्हें काम नहीं मिला. इस दौरान मैं डिप्रेशन में चली गई थी.
इन घरेलू टिप्स से बनाए अपनी स्किन टोन को लाइट, नहीं इस्तेमाल करने पड़ेंगे केमिकल प्रोडक्ट्स
आरती ने कहा ‘मेरे भाई कृष्णा ने इसमें मेरी बहुत मदद की. वो मुझे इससे निकालने की कोशिश कर रहा था.’
आगे आरती कहती हैं- एक बार मुझे शादी का अच्छा प्रस्ताव मिला और मुझे लड़का पसंद आया लेकिन बाद में उन्होंने कोई रिस्पॉन्ड नहीं किया क्योंकि उन्हें पता चला कि मैं डिप्रेशन से जूझ रही हूं.
आरती ने कहा- कुछ टाइम के बाद मैंने सोचा मेरी मां ने जब मुझे जन्म दिया तो वो कैंसर से पीड़ित थी. डॉक्टरों ने उन्हें गर्भपात करने के लिए कहा था लेकिन मेरी मां ने मुझे जन्म देने का फैसला किया. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. इससे मुझे हिम्मत मिली.
आरती सिंह कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. वे उड़ान, मायका, देवों के देव महादेव, वारिस, गृहस्थी, ससुराल सिमर का, उतरन जैसे कई सीरियल्स का हिस्सा रही हैं.
आखिरी बार आरती सीरियल उड़ान में नजर आई थीं. बिग बॉस के घर में आरती अच्छा परफॉर्म कर रही थीं.
लव लाइफ की बात करें तो आरती एक्टर अयाज खान को डेट कर चुकी हैं. दोनों शो परिचय: नई जिंदगी के सपनों का में साथ दिखे थे.