गेल का रिकॉर्ड तोड़ बोले कोहली- लग जाएं 10 टांके तब भी फर्क नहीं
कोलकाता: इस बार आईपीएल में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बना कर बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर बैठे हैं। कोहली ने सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 51 बॉल पर 75 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरक़रार रखा। साथ ही अपने साथी क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
आईपीएल में विराट का जलवा
कोहली आईपीएल के इस 9वें सीजन में 12 पारियां खेलकर 752 रन बना लिए हैं। क्रिस गेल ने 2012 में 14 पारियों में 733 रन बनाए थे। 2012 में ही चेन्नई सुपरकिंग्स के माइकल हसी ने उनकी बराबरी की थी। हालांकि, हसी ने 17 इनिंग्स में उनके रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
कल खेले गये कोलकाता के खिलाफ मैच में कोहली को गेल का रिकॉर्ड तोड़ने और आरसीबी को जीतने का मौका कोलकाता ने ही दिया। दरअसल, मैच के 11वें ओवर में 32 के स्कोर पर केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने शकीब अल हसन की बॉल पर कोहली का कैच छोड़ दिया।
कोहली अपनी पारी खेलने से पहले चोटिल भी हो गये थे। कोलकाता की पारी के दौरान फील्डिंग करते समय कोहली को हथेली पर चोट भी आई। इसके बावजूद उन्होंने विस्फोटक पारी खेली।
टीम को जीत दिलाने के बाद कोहली ने कहा कि अगर उनकी टीम को जीत मिलती रहे और हाथ में 10 टांके भी आ जाए तो कोई हर्ज नहीं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान कोहली बोले कि “बड़ा कट लगा है। मेरा हाथ बेहद दुख रहा है। ऐसा लग रहा है कि मुझे सात या आठ टांके आएंगे। लेकिन अगर टीम जीतती रहे तो 10 टांके आ जाएं, तब भी मुझे हर्ज नहीं है।”
आईपीएल के इस सीजन में अब तक के मैचों में विराट कोहली ने 75, 79, 33, 80, 100*, 14, 52, 108*, 20, 7, 109 और 75* रन बनाए हैं।
आरसीबी अभी तक टॉप-4 में नहीं पहुंची है। हालांकि, कोहली और उनकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर के प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। उनकी टीम के 12 प्वाइंट हैं। प्वाईंट टेबल में टॉप पर हैदराबाद, दूसरी पर कोलकाता, तीसरी पर मुंबई और चौथी पर गुजरात है।