
मोहम्मद हारिस सिद्दीकी:-
क्रिकेट जगत के लोकप्रिय साउथ आफ्रिका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने आईपीएल को लेकर एक बेहद हैरान कर देने वाला बयान दिया है। पाकिस्तान के एक यू-ट्यूब चैनल पर आईपीएल और पिएसएल में अंतर बताते हुए स्टेन ने कहा कि आईपीएल में क्रिकेट के बजाये पैसों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है जबकि, पीएसएल में सारा फोकस क्रिकेट पर होता है। स्टेंन ने आगे कहा की आईपीएल में बड़े स्क्वाड, खिलाड़ियों की कमाई और बड़े-बड़े नामों के आगे क्रिकेट को भुला दिया जाता है। पिएसएल या लंका प्रीमियर लीग खेलता हूँ तो सारा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर होता है।

उन्होंने आगे बोला कि, मैं पीएसएल खेल रहा हूं और काफी समय से हूं, लोग मेरे रूम में आते हैं और सिर्फ मेरे क्रिकेट को लेकर बात करते हैं। मैं जब आईपीएल खेलने जाता हूँ तो लोग सिर्फ यह पूछते हैं कि आपको सीजन में कितने पैसे मिले, वहां क्रिकेट को भूला दिया जाता है। मैं इससे दूर रहना चाहता था और अपने खेल पर ध्यान देना चाहता था।

इस सीजन डेल ने आईपीएल से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने बताया कि वो कुछ समय के लिए आईपीएल से दूर रहना चाहते थे। स्टेन के आईपीएल न खेलने के फैसले के बाद आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। हाँलाकि पीएसएल में डेल स्टेन का प्रदर्शन अबतक औसत रहा है। पहले मैच में ही खासे महंगे साबित हुए थे। अब तक कुल दो ही विकेट हासिल कर पाए हैं।