आईआईएम के सभी स्टूडेंट्स ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सभी को मिली अच्छी जॉब
आईआईएम लखनऊ के विद्यार्थियों का इस बार रिकॉर्ड 100 फीसदी फाइनल प्लेसमेंट मिला है। संस्थान के 33वें बैच के सभी 460 विद्यार्थियों को देश की नामी कंपनियों में जॉब मिली है। प्रबंधकों को सर्वाधिक अवसर कंसल्टिंग, फाइनेंस व मार्केटिंग में मिले हैं।
आईआईएम के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर टीआर गिरिजावल्लभन ने बताया कि चार प्रमुख क्षेत्र कंसल्टिंग, फाइनेंस, सेल्स एंड मार्केटिंग व बिजनेस डवलपमेंट रहे, जिसमें अधिकतर विद्यार्थियों को जॉब ऑफर मिले हैं। इनके अलावा सप्लाई चेन, जनरल मैनेजमेंट, सिस्टम-आईटी, मार्केट रिसर्च, एनालिटिक्स व ह्यूमन रिसोर्स के क्षेत्र में नौकरी मिली हैं।
कुछ कंपनियों ने तो पहली बार जॉब ऑफर की है, वह भी अंतरराष्ट्रीय प्रोफाइल के साथ। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को सर्वाधिक विकल्प भी इस बार कंपनियों को उपलब्ध कराया है। संस्थान ने प्लेसमेंट में अपने ही पूर्व के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इससे शिक्षकों व विद्यार्थियों में काफी उत्साह है।
32% सर्वाधिक कंसल्टिंग में
एडमिनिस्ट्रेटिव आफिसर ने बताया कि इस बार सर्वाधिक 32 फीसदी विद्यार्थियों को कंसल्टिंग में जॉब मिली है। जबकि फाइनेंस में 16 फीसदी, सेल्स एंड मार्केटिंग में 16 फीसदी, जनरल मैनेजमेंट में 14 फीसदी, ई-कॉमर्स में 15 फीसदी, सिस्टम-आईटी सेक्टर में 10 फीसदी विद्यार्थियों को जॉब ऑफर हुई है। वित्तीय क्षेत्र में आईआईएम लखनऊ का फोकस इस बार विद्यार्थियों के लिए काफी लाभकारी रहा।
रिश्वत खोरी का ऐसा नजारा शायद ही आपने कभी देखा हो, सुनकर कांप उठेगी आत्मा
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ने बताया कि कंसल्टिंग में 145 विद्यार्थियों को नौकरी मिली है। बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेज इन इंश्योरेंस में 81 विद्यार्थियों को ऑफर किया। आईटी-ई कॉमर्स सेक्टर में भी कई को नौकरी मिली। जबकि 70 से अधिक विद्यार्थियों को एफएमसीजी, कंज्यूमर, गुड्स, टेलीकॉम, डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में जॉब ऑफर हुई है।