जानलेवा हमले की घटना के बाद सैफ अली खान की हुई सर्जरी, डॉक्टर ने बताया खतरे से बाहर हैं जान..
सैफ अली खान पर हुए हमले में डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम का बयान आया है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार को चाकू से जानलेवा हमला हुआ फिलहाल उपचार के बाद वह खतरे से बाहर हैं, उनकी टीम ने इसकी पुष्टि की। गुरुवार की सुबह तड़के उनके घर पर हुए हमले में अभिनेता को कई चाकू के घाव लगे थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें चाकू के छह गंभीर घावों के लिए कई सर्जरी से गुजरना पड़ा।
सर्जरी के बाद सैफ की टीम ने एक बयान जारी किया। इसमें लिखा था, “सैफ अली खान सर्जरी से बाहर आ गए हैं और अब वह खतरे से बाहर हैं। वह फिलहाल ठीक हो रहे हैं और डॉक्टर उनपर नज़र रखे हुए है। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है।” सैफ की टीम ने डॉक्टरों के साथ-साथ प्रशंसकों और शुभचिंतकों को भी धन्यवाद दिया।
टीम की ओर से कहा गया, “हम डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन और लीलावती अस्पताल की टीम को बहुत -बहुत धन्यवाद देना चाहते हैं। इस दौरान सैफ के सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों का धन्यवाद। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि अभिनेता के शरीर पर छह घाव हैं, जिनमें एक रीढ़ के पास और एक गर्दन पर है। अभिनेता की दो सर्जरी की गई हैं।
डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी के पास एक विदेशी चाकू का टूटा हुआ हिस्सा पाया गया था जिसे निकाल दिया गया है। डॉ. उत्तमानी ने बताया कि इसे निकाल कर फ़िलहाल पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि सैफ अली खान को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और एक दिन तक उन्हें आईसीयू में ही निगरानी में रखा जाएगा।
बता दे की रात करीब 2.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति मुंबई के उपनगर बांद्रा में सैफ और करीना के घर में घुस आया था । इसी दौरान हमलावर ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया और उन्हें चाकू घोंपकर बुरी तरह घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हमले के समय सैफ अली खान और करीना के अलावा उनके दोनो बेटे – तैमूर और जेह भी घर में ही थे।