आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का हुआ रिसाव, एक दर्जन के करीब गैस की चपेट में लोग
रिपोर्ट : अमित भार्गव/ मथुरा
थाना हाईवे इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में नगला चंद्रभान के पास आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का पाइप फटने से गैस का रिसाव शुरू हो गया. गैस का रिसाव शुरू होते ही वहां काम कर रहे लोग और आसपास रह रहे लोग गैस की चपेट में आ गए .
जिससे लोगों की हालत बिगड़ने लगी ,,घटना सुबह 6:00 बजे के करीब की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी. लेकिन प्रशासन काफी देरी से घटनास्थल पर पहुंचा,बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सेफ्टी के उपकरण नहीं थे.
यह प्रशासन की सह पर आइस फैक्ट्री का संचालन चल रहा था. वहीं फायर ब्रिगेड कर्मियों की माने तो उनके आने से पहले ही फैक्ट्री मालिक ने मैन बॉल को बंद कर दिया था,, जिससे गैस का रिसाव बंद हो गया. जो लोग गैस अमोनिया गैस की चपेट में आए हैं उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि 1 दर्जन से अधिक लोग इस गैस की चपेट में आए हैं,, जिसमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. घटना से आसपास के लोग दहशत में हैं और प्रशासन पर एक लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं…
अपने होस्टिंग टैलेंट से सबको दीवाना बना चुकी कन्नड़ टेलीविजन एंकर अनुश्री बनी हाईएस्ट पेड एंकर…
स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी फैक्ट्री का संचालन होता है. लेकिन उसमें सेफ्टी के उपकरण नहीं होते और वह धड़ल्ले से चलती रहती है .ना प्रशासन उसे चेक करता है .और ना ही फैक्ट्री मालिक इस ओर कोई ध्यान देते हैं .
फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों के साथ -साथ पास मे रह रहे स्थानीय लोगों की जान से भी खिलवाड़ होता है,, आज उसी का नतीजा देखने को मिला,, जिससे एक दर्जन लोग अमोनिया गैस की चपेट में आ गए जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी और पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया, आसपास के इलाके को खाली करवा दिया गया है.पूरी घटना से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं.