अविका गौर अब बड़ी हो चुकी है
एजेंसी/ ‘बालिका वधु’ में प्यारी सी आनंदी का किरदार निभाने अविका गौर अब बड़ी हो चुकी है. अविका का नाम अब उनके को स्टार के साथ लिया जा रहा है. ससुराल सिमर का सीरियल में अविका और मनीष रयशिंघन ने पति पत्नी का किरदार निभाया है. यह खबर सुनने को मिली है कि यह जोड़ी रियल लाइफ में भी एक दूसरे से प्यार करती है.
मनीष और अविका को सेट से बाहर कई बार साथ देखा गया है. अविका की उम्र अभी सिर्फ 18 साल ही है. मनीष उनसे बहुत बड़े है मनीष की उम्र 36 साल है.
ससुराल सिमर का सीरियल में जब अविका ने मनीष की पत्नी का किरदार निभाया था तब बहुत अजीब लगा था क्योंकि उनकी उम्र बहुत कम थी. अविका और मनीष ने अभी अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं बताया है.