केजरीवाल को भाने लगीं सुषमा स्वराज
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को मोदी के मंत्री अच्छे लगने लगे हैं। केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है कि ‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बहुत बढ़िया काम कर रही हैं’।
अरविन्द केजरीवाल के बदले सुर
दरअसल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मरीन इंजीनियर संतोष भारद्वाज की नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों के कब्जे से रिहाई की जानकारी दी। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारद्वाज की रिहाई पर विदेश मंत्री सुषमा की ट्वीट कर तारीफ की। भारद्वाज की रिहाई पर केजरीवाल ने कहा, ‘सुषमा जी बेहतरीन काम कर रही हैं।’
गौरतलब है कि नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों के कब्जे से भारतीय मरीन इंजीनियर की रिहाई के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लगातार प्रयासरत थीं और इंजीनियर संतोष के परिजनों के संपर्क में थी।
संतोष की पत्नी को भी सुषमा स्वराज लगातार उनके पति की रिहाई का भरोसा दे रही थीं इसी। सबके देखते हुए केजरीवाल ने सुषमा स्वराज की तारीफ करते हुए ये ट्वीट किया है।
आम आदमी पार्टी की तरफ से सिर्फ अरविन्द केजरीवाल ही नहीं, आप सांसद भगवंत मान ने भी सुषमा स्वराज की तारीफ करते हुए कहा है कि देश के बाहर हमारे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सुषमा स्वराज बेहतरीन काम कर रही हैं। विदेश मंत्री सुषमा के लिए अभिनेता अनुपम खेर ने सुषमा स्वराज के ट्वीट पर ‘जय हो’ लिखकर उनकी तारीफ की।
मोदी और केजरीवाल के बीच चली आ रही ‘जंग’ से तो सब वाकिफ। केजरीवाल कभी भी पीएम मोदी या उनके मंत्रियों की आलोचना का मौका नहीं छोड़ते हैं। ये पहली बार हैं जब केजरीवाल ने मोदी के मंत्री की तारीफ की हो।