केजरीवाल ने गुजरात में जमाने शुरू किए कदम, मोदी को एक के बाद एक दिए दो बड़े झटके

अरविंद केजरीवालअहमदाबाद। आम आदमी पार्टी की अगली नजर अब पंजाब के साथ-साथ पीएम मोदी के गढ़ गुजरात में भी अपनी सत्‍ता स्‍थापित करने पर है। गुजरात में आप ने पहुंच बनाते ही बीजेपी को कमजोर करने की चाल चल दी है। पार्टी ने गुजरात बीजेपी में फूट के संकेत दिए हैं। आप के अनुसार बीजेपी से असंतुष्‍ट विधायक नलिन कोटादिया अब उनकी पार्टी में जुड़ सकते हैं।

अरविंद केजरीवाल की चाल

आम आदमी पार्टी के मुताबिक कोटादिया ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। केजरीवाल बीते दिन सुबह ही अपनी गुजरात यात्रा खत्‍म कर दिल्‍ली पहुंचे थे। वहीं इससे पहले शनिवार को पूर्व बीजेपी विधायक यतिन ओझा ने भी घोषणा कर दी थी कि वे आम आदमी पार्टी के साथ चुनाव लडेंगे।

गुजरात के आप संयोजक कनु कलसरिया के अनुसार, कोटादिया और ओझा, दोनों ने कहा कि वे दिल्‍ली, पंजाब और गुजरात में आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली से खुश हैं और पार्टी की तरफ आकर्षित हैं। उन्‍होंने केजरीवाल को बताया कि किस तरह राज्‍य की वर्तमान सरकार असहमति को दबा रही है। कोटादिया ने कहा कि वे केजरीवाल से अगले दो महीनों में फिर मिलेंगे। ओझा ने कहा कि वह मानसिक रूप से आप कार्यकर्ता बन चुके हैं और जल्‍द पार्टी में शामिल होने की तारीख भी तय कर देंगे।

वहीं इस पूरे मामले पर गुजरात बीजेपी ने दावा किया है कि कोटादिया उसके सक्रिय सदस्‍य नहीं थे।

LIVE TV