अयोध्या की हुंकार रैली से पहले होटलों की बुकिंग ने बता दिया “मंदिर तो वहीँ बनेगा”
रामनगरी में 24 नवंबर को होने जा रहे शिवसेना के आशीर्वाद समारोह से होटल व्यवसाय अचानक चमक उठा है। अयोध्या-फैजाबाद शहर के सभी होटल फुल हो चुके हैं। बस्ती तक होटलों में जगह नहीं है।
आशीर्वाद समारोह में महाराष्ट्र से शामिल होने अयोध्या आ रहे शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा कई दिन पहले ही इन होटलों की ऑनलाइन बुकिंग करा ली गई थी। शहर के 20 होटलों के करीब 400 कमरे ऑनलाइन बुक किए जा चुके है।
अयोध्या-फैजाबाद शहर का एक भी होटल खाली नहीं है। यहां तक कि बस्ती, बाराबंकी व लखनऊ तक के होटलों को शिवसैनिकों ने बुक करा रखा है। होटल मालिक रुटीन कस्टमर तक को कमरे देने से इंकार कर रहे हैं।
होटल मालिकों का कहना है कि ऐसी बूम कभी नहीं आई। ऐसे ही पर्यटक आए तो होटल इंडस्ट्री में निवेश करने वालों का अयोध्या में तांता लग जाएगा। शहर के प्रमुख होटलों शान-ए-अवध के 120, कोहिनूर पैलेस के 26, तिरुपति होटल के 60, कृष्णा पैलेस में 90, आभा होटल में 16 सहित अयोध्या के रामप्रस्थ में 36 व रामश्याम होटल के 20 कमरे बहुत पहले ही ऑनलाइन बुक किए जा चुके हैं।