अमेरिका ने कहा, पाकिस्तान के खिलाफ हमें पीएम मोदी का फैसला मंजूर
वॉशिंगटन। उरी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने की बात को सारी दुनिया के सामने रखा। भारत ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में पाक को आतंकवाद पसंद देश तक घोषित कर दिया। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूएन में अपने भाषण में कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और ये बात सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि सारे विश्व के लिए चिंता का विषय है। अब अमेरिका के एक अखबार ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए पाक को चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का अर्धसैनिक बलों को तोहफा ,मिलेंगी सेना जैसी सुविधाए
अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपने एक लेख में लिखा, ‘मोदी फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए हैं और यह आगे भी जारी रहा तो पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। अगर मोदी के सहयोग के प्रस्ताव को खारिज किया जाता है तो दुनिया के लिए पहले से अछूत पाकिस्तान, अब और अछूत देश बन जाएगा।’ सैन्य कार्रवाई न करने के प्रधानमंत्री मोदी के फैसले की तारीफ करते हुए अखबार ने लिखा, ‘मोदी ने सैन्य कार्रवाई के खतरों को समझते हुए, पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें:भारत दुनिया का सबसे जवान देश
अखबार ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए लिखा कि अगर पाक आर्मी ने भारत में हथियार भेजना और आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैसला जो भी होगा वो सारी दुनिया को मंजूर होगा।