अमित शाह बोले- भारत माता की जय, इतनी ज़ोर से कहो आवाज़ चीन तक जाए
लखनऊ। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार का ज़ोरदार आगाज़ किया। शाह ने ‘भारत माता की जय’ कहने के साथ अपने भाषण की शुरूआत की। उन्होंने कहा इतनी ज़ोर से जयकारा होना चाहिए की आवाज़ चीन तक जाए। शाह शुरूआत से ही आक्रामक अवतार में नज़र आए।
शाह ने 2014 में पूर्ण बहुमत दिलवाने के लिए यूपी की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अगर यूपी की जनता उन्हें इतनी भारी संख्या में वोट नहीं देती तो हमारी सरकार लंगड़ी रह जाती। 80 में से 73 सांसद यूपी ने बीजेपी को दिए हैं। आज़ादी के बाद यह पहली बार हुआ है कि जनता ने किसी गैर कांग्रेसी पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार बनाई है।
शाह ने कहा कि अभी दो दिन पहले अखिलेश ने बोला कि मोदी ने दो साल में क्या किया। कुछ नहीं किया। अखिलेश जी अभी हमारी बारी आने में वक्त है, अभी आपकी बारी है बताएं पांच साल में आपने क्या किया। पहले आप यूपी की जनता को बताएं कि उत्तर प्रदेश में इस वक्त कितने मुख्यमंत्री हैं। यादव जी, कान खोल के सुन लीजिए मोदी सरकार ने जो दो साल में करके दिखाया है वो आप और आपकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस 70 साल में भी नहीं कर पाएगी।
शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में कांग्रेस ने जो पाप किये हैं उनके लिए सपा और बसपा दोनों जिम्मेदार हैं। कांग्रेस के राज में जवानों के सिर काटे जाते थे और आज भारत पर आंख उठा के देखने की हिम्मत नहीं है किसी में। कांग्रेस सरकार ने केवल देश का अपमान कराया है।
अमित शाह ने यहां सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया की वजह से आज आप अपने नेता के बारे में सब कुछ जान सकते हैं। और आपका नेता काम सही नहीं कर रहा है तो आप सोशल मीडिया पर उसकी आलोचना कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि अमित शाह इस साल नए वोटरों को जोड़ने के लिए नयी रणनीति के तहत यूपी आए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उन लोगों की सूची बनाने और वोटर कार्ड बनाने को कहा है जो पहली बार वोट डालेंगे।