अमिताभ बच्चन और रेखा के अनोखे रिस्तों में अचानक कैसे आई अड़चन, पढ़े पूरी खबर
अगर हम जब भी हिंदी सिनेमा की बात करते है, तो जहन में लव स्टोरी की याद आ जाती है। वो भी सिनेमा के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और रेखा की। इस लव स्टोरी में प्यार रोमांस सब भरा पड़ा है। वहीं इस जोड़ी का नाम लव स्टोरी में सबसे पहले आता है। दोनों ने ‘दो अनजाने’ ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘सिलसिला’, ‘दो अनजाने’, ‘नमक हराम’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
एक समय ऐसा था जब कोई अखबार या मैगजीन नहीं थी, इन दोनों के अफेयर के किस्से नहीं छपते थे मगर रेखा और अमिताभ एस रिश्ते पर बात कभी खुलकर नहीं की। रेखा से अमिताभ का लिंकअप जया भादुड़ी से शादी के बाद हुआ था। सन 1973 में शादी के कुछ सालों बाद रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरें अखबारों व मैगजीनों में छपने लगी थीं।
अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की खबरें सुनकर जया काफी परेशान होने लगी थी। जया चाहती थी कि कैसे भी उनका हंसता खेलता परिवार बच जाए। वहीं दूसरी तरफ शादीशुदा आदमी से प्यार करने के अपराध के कारण रेखा विलेन बन गई थीं। एक रात कुछ ऐसा चमतकार हुआ कि रेखा अमिताभ की जिंदगी से हमेशा-हमेशा के लिए दूरी बन गई।
एक बार अमिताभ किसी शूटिंग के कारण मुंबई से बाहर थे। उस दिन जया ने रेखा को फोन किया। जया का फोन उठाते हुए रेखा सोच रही थीं कि जया भला-बुरा कहेंगी। मगर ऐसा नहीं था। जया ने फोन करके रेखा को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया। रेखा सोचने लगी, उनके साथ हो क्या रहा है। जिसका उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं किया था।
रेखा डिनर के लिए जया के घर पहुंचीं तो जया ने उनका अच्छे ढंस से स्वागत किया। जया ने रेखा से बहुत कुछ बातें की। मगर इन सब बातचीत के दौरान अमिताभ का कोई जिक्र नहीं हुआ। डिनर के बाद जब रेखा घर लौटने लगीं तो उन्हें विदा करते हुए जया ने एक खास बात कहा जिसे रेखा के होश उड़ गए। जया ने दरवाजे पर रेखा से कहा ‘चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी’।
अगले दिन मीडिया में जया के डिनर और रेखा पर खूब कहानियां बनने लगी मगर न तो जया ने कुछ कहा और न ही रेखा ने बोला। कुछ तो बात है जो रेखा को लेकर अमिताभ और जया के बीच में कुछ जरूर हुआ होगा। जिससे अमिताभ को ऐसा फैसला लेने पर मजबूर कर दिया कि वो कभी रेखा के साथ काम ही नहीं कर सकें ‘सिलसिला’ अमिताभ और रेखा की एक साथ आखिरी फिल्म थी। दोनों के बीच अब इतनी दूरियां आ गई हैं कि अगर असल जिंदगी में कभी वो एक-दूसरे से टकरा भी जाते हैं तो नजरें छूपा लेते है, मगर दिल ही दिल दोनों आज भी एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते रहते हैं।