अभिनेता संजय दत्त ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज

कोरोना महामारी की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है और उसी में लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है। कोरोना से बचने ने लिए कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसके चलते बॉलीवुड के कई सेलेब्स वैक्सीन लगवा रहे हैं। अब अभिनेता संजय दत्त ने भी कोविड-19 की वैक्सीन लगवा ली हैं। उनकी तस्वीर भी सामने आई हैं। बात दें की संजय दत्त ने वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है। संजय दत्त ने मुंबई के बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाई है। उन्होनें खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करने के साथ उन्होनें सब ही डॉक्टर्स और पूरी टीम को शुक्रिया कहा है।

बात दें की अभिनेता पिछले साल अगस्त में लंग कैंसर के शिकार हुए थे। उनमें चौथा चरण पाया गया था। उस समय उन्होनें कहा था कि, ‘मैं अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं और मैं अपने शुभचिंतकों से रिक्वेस्ट करूंगा कि ज्यादा चिंता ना करें। आपके प्यार और दुआओं की बदौलत मैं जल्द ही लौटूँगा।’

इस मैसेज के बाद अक्टूबर में उन्होनें ट्वीट कर कहा था कि, ‘पिछले कुछ सप्ताह का समय मेरे लिए काफी कठिन रहा है। लेकिन यह कहा जाता है कि भगवान अपने सबसे मजबूर सिपाही को ही कठिन से कठिन चुनौती देता है। इस बात से संजय के फैंस को बेहद खुशी मिली। इस तस्वीर में संजय दत्त को खुद को नया लुक देते नजर आ रहे हैं।

उन्होनें अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करी थी जिसमें वो नया हेयरस्टाइल लेते नजर आ रहे हैं। अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी बार फिल्म ‘टोरबाज’ थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट में अभिनेत्री नरगिस फाखरी थीं। अब वह अपनी अगली फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 16 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म के उनके अलावा यश और टंडन लीड रोल निभा रहे हैं।

LIVE TV