अब ठंड के सामने नहीं झुकेंगे भारतीय जवान, ‘3 Idiots’ में दिखाए गए इंजीनियर सोनम वांगचुक का नया अविष्कार

आपने जरुर कभी न कभी 3 ईडियट्स फिल्म देखी होगी और आपको उसमें आमिर खान का किरदार भी काफी पसंद आया होगा। आमिर खान ने जिस फुंशुक बांगडू का किरदार निभाया है वह एक असल किरदार है। बता दें कि फुंशुक बांगडू का किरदार असल में लद्दाख के सोनम वांगचुक से प्रेरित है। इसी बीच मशहूर इंजीनियर सोनम वांगचुक ने अपनी सेना के जवानों के लिए एक कमाल का अविष्कार किया है। वांगचुक ने एक ऐसे टेंट का निर्माण किया है जो बिना किसी इंधन के सिर्फ सूर्य की किर्णों के ही मदद से पूरा दिन गर्म रह सकता है।

आपको बता दें कि 10 लोगों की कपैसिटी वाले इस टैंट का तापमान 10 डिग्री तब होता है जब बाहर का तापमान -10 डिग्री हो। बीते दिन इंजीनियर सोनम वांगचुक ने इसे लेकर एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए वांगचुक ने कहा कि गलवान वैली में रात के 10 बजे जहां बाहर का तापमान -14°C था, टेंट के भीतर का तापमान +15°C था। इसमें न तो किरोसिन की जरूरत है और न ही इससे प्रदूषण होगा। 30 किलो वजनी यह टेंट पूरी तरह से पोर्टेबल है और इसमें दस जवान रह सकते हैं।

LIVE TV