अपनी तीसरी एनिवर्सरी मना रहा है PUBG Mobile, आया 1.3 अपडेट के साथ नई बंदूक, ग्लाइडर और नए मोड्स
शिवम् मिश्रा:-
PUBG Mobile अपनी तीसरी एनिवर्सरी मना रहा है। इस दौरान PUBG Mobile ने कहा है कि नए अपडेट को 9 मार्च से लेकर 14 मार्च के तक डाउनलोड और इंस्टॉल करने वाले को 3000 BP और ‘Cute Kitten’ नाम की पैन स्किन मिलेगी ।PUBG Mobile का 1.3 ग्लोबल वर्ज़न रिलीज़ आ गया है। नए अपडेट की घोषणा डेवलपर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए मंगलवार को दी ।
Tencent ने गेम की आधिकारिक को नए 1.3 वर्ज़न से संबंधित सभी जानकारियों के साथ अपडेट भी किया है, लेकिन आपको बता दें कि भारत में फैंस बिना VPN के वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे । PUBG Mobile अपनी तीसरी सालगिराह (PUBG Mobile 3rd Anniversary) मना रहा है और जिसके लिए नया अपडेट लाया गया है। नए अपडेट में ‘Hundred Rhythms’ मोड दिया गया है। इसके अलावा ‘Clowns Tricks’ मिनी गेम और Mosin-Nagant 7.62mm बोल्ट एक्शन स्नाइपर राइफल समेत ग्लाइडर व्हाइकल भी इसमें जोड़ा गया है।
ट्विटर हैंडल के जरिये PUBG Mobile ने अपने इस नए 1.3 अपडेट की घोषणा की है। डेवलपर्स गेम की तीसरी सालगिराह मना रहे हैं और इसी के चलते गेम में कई नए मोड्स, मिनी गेम्स, हथियार और गाड़ीयां भी जोड़ी गई हैं। हाल ही में गेम के लेटेस्ट बीटा वर्ज़न में Karakin मैप आया था, जिसके बाद से अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि स्टेबल वर्ज़न में भी इस मैप को जोड़ा जाएगा। हालांकि Tencent ने PUBG Mobile 1.3 ग्लोबल स्टेबल वर्ज़न में Karakin मैप को नहीं जोड़ा है।
आइए देखते हैं कि नए वर्ज़न में क्या नया जोड़ा गया है-
PUBG Mobile 1.3 पैच नोट्स के अनुसार, गेम में Hundred Rhythms मोड जोड़ा है। इसके अलावा Clowns Tricks मोड भी पेश किया गया है।
Sportskeeda की रिपोर्ट के अनुसार यह मोड प्लेयर्स को क्लाउन टोकन के बदले कई स्ट्रैटेजिक आइटम्स को हासिल करने का मौका देता है। गेम की थीम म्यूजिक प्रतीत होती है, इसलिए नए अपडेट के बाद Erangel के क्लासिक मोड में स्पॉन आइलैंड पर प्लेयर्स को एक म्यूज़िक ग्राफिटी वॉल भी दिखाई दे रही है।
PUBG Mobile 1.3 अपडेट में Mosin-Nagant 7.62mm बोल्ट एक्शन स्नाइपर राइफल भी जोड़ी गई है। पैच नोट्स के अनुसार नई स्नाइपर राइफल Kar98 के बराबर खतरनाक होगी और यह केवल Erangel और Vikendi मैप में ही मिलेगी।
इतना ही नहीं, आपको बता दें गेम में Motor Glider भी जोड़ा गया है, जो टू-सीटर गाड़ी है। जिसमे सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें चलाने वाले को छोड़ दूसरा प्लेयर गोलियां भी चला सकता है।
PUBG Mobile का कहना है कि नए अपडेट को 9 मार्च से 14 मार्च के बीच डाउनलोड और इंस्टॉल करने वाले को 3000 BP और ‘Cute Kitten’ नाम की पैन स्किन मिलेगी।
दुर्भाग्यवश भारत में गेम को सितंबर 2020 में बैन कर दिया गया था और यह अभी तक प्रतिबंधित है। भारत में पबजी मोबाइल Google Play और App Store पर भी उपलब्ध नहीं है। गेम की भारत में वापसी को लेकर Krafton और भारत सरकार से बातचीत चल रही है, लेकिन फिलहाल भारत में इस गेम की वापसी पर कुछ भी कहना ठीक नहीं है ।