अनुष्का ने दिया कोहली को शादी का प्रपोजल

virat_landscape_1459440903एजेन्सी/
पहले पाकिस्तान फिर आस्ट्रेलिया और उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली की बेजोड़ पारी ने जहां पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को अपना दीवाना बना दिया वहीं उनकी यह शानदार पारियां देख उनका पुराना प्यार भी लौट आया।

जी हां, अब जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आपको झटका लग सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद अनुष्का ने विराट को फोन कर बधाई तो दी ही उनके सामने शादी का प्रपोजल भी रख दिया।

देश के सबसे एलेजिबल बैचलर ने भी अपने पुराने प्यार का प्रस्ताव स्वीकार करने में एक मिनट की देरी नहीं लगाई और तुरंत हां में उनका जवाब देकर इस रिश्ते को पक्का करने पर अपनी मुहर लगा दी। माना जा रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद यह जोड़ा कभी भी शादी के बंधन में बंध सकता है। आइये अब आपको बताते हैं वह पूरा वाक्या जो मैच के बाद सामने आया। सूत्रों के अनुसार दोनों ओर यह खिचड़ी लंबे समय से पक रही थी। दुनिया की नजरों में बेशक यह जोड़ा एक दूसरे से दूर हो लेकिन दिलों में दूरिया बिल्कुल नहीं थीं। अंदर की खबरों पर यकीन करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद अनुष्का ने कोहली को फोन कर उनकी शानदार पारी के लिए बधाई दी। इस दौरान दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई।

हालांकि, सेमीफाइनल में भारत वेस्टइंडीज से हार गया, लेकिन विराट कोहली और अनुष्का का प्यार परवान चढ़ गया। टीम के बाकी सदस्यों द्वारा उन्हें कई बार बुलावा भेजा गया लेकिन अनुष्का से बातचीत में डूबे कोहली हर शख्स को नजरअंदाज करते रहे, सूत्रों की मानें तो फोन पर अनुष्का की तरफ से कुछ ऐसा कहा गया जिसे सुनने के बाद से कोहली के चेहरे पर अलग ही मुस्कान ‌थी।

माना जा रहा है कि फोन पर ही अनुष्का ने विराट को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। कोहली ने भी वापस आए अपने पुराने प्यार का प्रस्ताव स्वीकार करने में देर नहीं लगाई। उन्होंने तुरंत सहमति व्यक्त कर इस रिश्ते पर मुहर भी लगा दी। काफी देर बाद टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री कोहली के पास पहुंचे और उन्हें साथ लेकर वापस आए। माना जा रहा है यह जोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकता है, क्योंकि टीम इंडिया में हाल फिलहाल वैसे भी शादियों का मौसम चल रहा है। बताया जा रहा है दोनों परिवार इसके लिए पूरी तरह राजी भी हैं बस इन दोनों की ही सहमति की देर थी।

विराट की मां सरोज तो अनुष्का को काफी पसंद भी करती हैं। हालांकि कुछ दिन पहले ही यह खबर भी उड़ी थी कि विराट और अनुष्का के बीच अलगाव हो चुका है और दोनों एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते। लोगों की अटकले लगाने की वजह ये भी थी कि ट्वीटर पर दोनों ने एक दूसरे को अनफ्रेंड कर दिया था। लेकिन अंदर की खबरों पर यकीन करें तो एक दूसरे से अलग होने की खबर पूरी तरह गलत थी। न विराट अनुष्का से दूर हुए थे न अनुष्का विराट से।

असल में अपने-अपने कॅरियर पर ध्यान देने के लिए दोनों ने कुछ समय के लिए दूरियां बना ली थी। कोहली के सामने टी-20 वर्ल्ड कप था तो अनुष्का के सामने कई फिल्में। इसलिए दोनों सार्वजनिक मंचों पर एक दूसरे के साथ नहीं दिख रहे थे। इसका अंदाजा इसी से लग सकता है कि आस्ट्रेलिया पर जीत के बाद जहां अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया में सबके निशाने पर थी वहां विराट कोहली चट्टान की तरह उनके पक्ष में खड़े हो गए थे।

फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप पर लगातार अनुष्का का मजाक उड़ाया जा रहा था, यह चीज विराट कोहली को नागवार गुजरी और उन्होंने जबरदस्त तरीके से नाराजगी जताकर ऐसा करने वालों को हड़काया। साफ था कोहली को अपने प्यार के बारे में इस तरह की बातें बिल्कुल पसंद नहीं थीं। तो चलिए विराट और अनुष्का को इस नए रिश्ते के लिए हमारी तरफ से विदाई।

(खबर को लेकर आप किसी तरह का अनुमान लगाएं उससे पहले ही हम आपको बता दें कि एक यह एक व्यंग्य था, क्योंकि आज है फर्स्ट अप्रैल और हमने आपका बनाया है अप्रैल फूल। तो चलिए हमने आपको बनाया तो आप किसी और को बनाइए और इसी तरह मुस्कुराते रहिए।) HAPPY APRIL FOOL DAY!!!!

LIVE TV