अनिल कपूर को सीरियल ‘24’ पड़ा महंगा, मिला नोटिस

मुंबई। बॉलीवुड के फेमस एक्टर अनिल कपूर को वेस्टर्न रेलवे ने नोटिस भेजा है। अनिल ने टीवी सीरियल ‘24’ के लिए बिना परमिशन के रेलवे स्टेशन पर स्टंट किया था। रेलवे अधिकारी के अनुसार  14 जुलाई को अपने शो के प्रोमो शूट के दौरान अनिल ट्रेन के पायदान पर खड़े थे. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद रेलवे ने नोटिस जारी किया.

अनिल कपूर

कलर्स चैनल पर यह सीरियल ‘24’ का दूसरा सीजन 23 जुलाई से टेलीकास्ट होगा।

यह भी पढ़ें; धक-धक गर्ल देंगी श्रीदेवी को ट्रिब्यूट

अनिल कपूर का प्रोमो

अनिल ने सीरियल ‘24’ के प्रमोशन के लिए चर्चगेट स्टेशन से शूटिंग की इजाजत मांगी थी। रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म और ट्रेन के अंदर शूटिंग करने के लिए  इजाजत दी थी, लेकिन अनिल ने फुटबोर्ड पर लटककर स्टंट किया था। इसी कारण वेस्टर्न रेलवे ने उन्हें नोटिस भेजा है।

रेलवे के नियमों के अनुसार ट्रेन की छत और फुटबोर्ड पर यात्रा करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई की जाती है।

यह भी पढ़ें; Birthday Special: 33 साल की हुई बॉलीवुड की ‘शीला’

यह भी पढ़ें; चांदी के सिक्कों पर दिखेगी ‘कबाली’ की झलक

LIVE TV