अधिकारियों की संवेदनहीनता का भयावह नमूना, सड़क पर रौंदा और छोड़ दिया तड़पने के लिए
बांदा। जिलाधिकारी के काफिले की चपेट में आने से एक भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में आला अधिकारियों की संवेदनहीनता देखने को मिली। काफिले ने उन्हें रौंदने के बाद एक बार पीछे पलट के देखना उचित नहीं समझा। घायल अवस्था में वह दोनों करीब आधे घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे। राहगीरों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत के चलते उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।
अधिकारियों की संवेदनहीनता
युवक की हालत देख आक्रोशित ग्रामीणों ने बाँदा बबेरू मार्ग को जाम कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख युवक को देखने के लिए डीएम व एसपी समेत जिले का प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंच गया।
घायल युवक देव कुमार सुप्रीम कोर्ट में वकील है जो वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गांव आया था।
हालांकि जिला अस्पताल पहुचे जिलाधिकारी ने इस बात पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया है।