
दिल्ली। यूपी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीतने से रोकने के लिए समाजवादी पार्टी ने महागठबंधन बनाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। परिवार की कलह को खत्म करके समाजवादी पार्टी के यूपी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आज राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह और उनके पुत्र जयंत चौधरी से मुलाकात की।
दिल्ली में चौधरी अजित सिंह के घर पर हुई मुलाकात के दौरान शिवपाल ने उन्हें समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।
इस मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल ने कहा, ‘हम सेक्युुलर ताकतों और लोहियावादियों को एक साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी को यूपी में कदम भी नहीं रखने देंगे।’
माना जा रहा है कि शिवपाल यादव अभी कई और दलों से मुलाकात करेंगे। बिहार में महागठबंधन बनाने की मुलायम की कोशिशें पूरी नहीं हो पाई थीं, लेकिन यूपी में समाजवादी पार्टी ने भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए फिर महागठबंधन की तरफ कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है।