अचानक अमोनिया गैस के रिसाव से इलाके में मचा हडकंप ,समय रहते गैस पर पाया काबू !
रिपोर्ट – शिवा शर्मा
लखनऊ : राजधानी के बाजारखाला स्थित कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव से अफरातफरी का माहौल हो गया | ग़नीमत रही की समय पर दमकलकर्मी और पुलिसकर्मियों ने उस पर काबू पा लिया |
मामला बाजारखाला थाना क्षेत्र के हैदरगंज इलाके का है जहां दोपहर 12 बजे हरियाणा कोल्ड स्टोरेज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गैस पाइप फटने के बाद अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा |
कोल्ड स्टोरेज के कर्मचारी सहित कई लोग गैस रिसाव होने के बाद बाहर भाग खड़े हुए, आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगो को जब गैस रिसाव के बारे में पता चला तो वो भी आनन-फानन में अपने-अपने घर छोड़ कर भागे |
भारतीय सेना को हिमालय में नजर आए मायावी हिममानव के पैरों के निशान
सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियो ने पानी के ज़रिये गैस को दबाया गया , दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग डेढ़ घंटे में काबू पाया |
बताया जा रहा है की अमोनिया गैस का रिसाव, गैस की पाइप लाइन फटने से हुआ है जिसमें कोई जनहानि फिलहाल नहीं हुई है |