अगर आपके घर में प्रदूषित हवा आ रही है तो खुश हो जाएं, बन सकते हैं करोड़पति

प्रदूषित हवानई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते स्मॉग (प्रदूषित हवा) से इन दिनों हर कोई चिंतित है। हाल ये है कि स्कूल-कॉलेज को बंद करना पड़ा है। दिवाली के बाद से स्मॉग ने दिल्ली और उत्तर भारत को बुरी तरह से प्रभावित किया है। अब चीन के राजनीतिक शहर पेइचिंग से एक खबर सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है। यहां पर वैज्ञानिकों ने एख ऐसा अविष्कार किया है जिसकी मदद से स्मॉग से हीरा बनाया जा सकेगा।

स्मॉग से परेशान होकर डच आर्टिस्ट डान रूसगार्डी ने स्मॉग फ्री प्रॉजेक्ट शुरू करने की ठानी। जो स्मॉग अभी सांस का दुश्मन बना हुआ है उससे बेशकीमती हीरा भी बनाया जा सकता है। इस आइडिया को वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम ने भी सराहा। यह प्रॉजेक्ट दो पार्ट्स में काम करेगा। पहला सात मीटर ऊंचे टॉवर्स स्मॉग को अपने अंदर खींचने का काम करेंगे। यह टॉवर्स प्रदूषित हवा को अपने अंदर लेकर साफ करेंगे।

प्रदूषित हवाइसके बाद क्लीन की गई हवा को छोटे टॉवर्स के जरिए पार्क, सड़कों और बाजारों पर छोड़ा जाएगा। जिससे आप को स्वच्छ हवा सांस लेने को मिले। दूसरे पार्ट में बड़े टॉवर्स में साफ की गई हवा के कार्बन प्लेट्स को आधा घंटा प्रेशर में रखा जाएगा। जिसके बाद उसे हीरे की शक्ल दी जा सकती है। आपने पढ़ा होगा कि हीरा कार्बन का ही एक रूप है।

हीरे से बनने वाली जेवर को बेच कर ऐसे कई टॉवर्स लगाए जा सकते हैं। और हमारे लिए खतरनाक बन रही हवा को एक खुबसूरत शक्ल दी जा सकती है।

LIVE TV