अक्षय के साथ इन एक्‍टर्स ने शो करने से किया मना

अक्षय कुमारमुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ के दो एक्टर्स ने शूट करने से मना कर दिया. अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘रुस्तम’ के प्रमोशन के लिए को-स्टार इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता के साथ शो के सेट पर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें; पहले दिन रुस्तम पर भारी पड़ी ‘मोहनजोदड़ो’

ये एक्टर्स कोई और नहीं बल्कि अली असगर और किकू शारदा हैं.

यह भी पढ़ें; अब चाइना की एक्‍ट्रेस को लांच करेंगे ‘ट्यूबलाइट’ सलमान

दरअसल अक्षय को देखकर ऑडियंस के बीच होने वाली खींचतान से बचने के लिए अली और किकू सेट पर नहीं आना चाहते थे.

अक्षय कुमार को देख ऑडियंस हुई बावली

ऑडियंस में अक्षय से मिलने के लिए काफी उत्साह और जोश था.

इस भीड़ से बचने के लिए दोनों ने शूटिंग करने के लिए मना कर दिया और अपने कमरे में ही बैठे रहे.

यह भी पढ़ें; Birthday special: मिथुन की दीवानी रही हैं श्रीदेवी

खबरों के मुताबिक जब अक्षय को इस बात का पता चला तो वह उन्हें ढ़ूंढने के लिए ऑफ स्टेज गए. अक्षय और उनके बॉडीगार्ड दोनों को सेट पर ले गए.

इस सारी उठापटक को ‘द कपिल शर्मा शो’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा.

करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले अक्षय को अपने करीब देखकर ऑडियंस उनसे मिलना चाहती थी.

सभी उनसे सबसे पहले बात करना चाह रहे थे.

 

 

LIVE TV