आगरा के अंकित शर्मा को रिओ ओलम्पिक का टिकट

अंकित शर्मा नई दिल्ली| आगरा के लम्बी कूद के खिलाड़ी अंकित शर्मा ने मोहम्मद अनस (400 मीटर), महिलाओं की 200 मीटर की विशेषज्ञ श्राबानी नंदा के साथ ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया है|

अंकित ने अल्माटी में ही 8.19 मीटर दूरी के साथ रियो का टिकट कटाया। इस स्पर्धा के लिए ओलम्पिक क्वालीफाईंग मार्क 8.15 मीटर है।

उधर, अल्माटी में रविवार को ही 2016 फेडरेशन कप विजेता ओडिशा की 24 साल की श्राबानी ने 23.07 सेकेंड के साथ रेस पूरी की और अपने रियो जाने के सपने को पूरा किया। इस स्पर्धा के लिए क्वालीफाईंग मार्क 23.20 सेकेंड है। जबकि, पोलैंड में अनस ने अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड ध्वस्त किया, जो कि 45.44 सेकेंड था।

इससे पहले, शनिवार को भारत की दुती चंद ने महिलाओं की 100 मीटर स्पधा के लिए क्वालीफाई किया था। अब भारत के लिए रियो में हिस्सा लेने वाले ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों की संख्या 23 हो गई है।

LIVE TV