अंकिता लोखंडे की यह फोटोज देख ठंड में भी लोगों के छूटे पसीने

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपनी तस्वीरें से सोशल मीडिया पर मचाया तहलका | हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज और वीडियोज अपलोड किए हैं। अब उनकी कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें सामने आई हैं। अंकिता ने कैप्शन में बताया है कि इस तस्वीर में वह बिना मेकअप हैं।

अंकिता ने कैप्शन दिया है, मैं ओरिजिनल हूं और यह अपने आप में परफेक्शन है। ना मेकअप, ना हेयर स्टाइल।

अंकिता ने कुछ गानों पर वीडियो बनाकर भी पोस्ट किए हैं। यह काफी वायरल हैं। वहीं रीसेंटली उन्होंने विकी जैन के साथ वकेशन की तस्वीरें पोस्ट की थीं। अंकिता ने तस्वीरों में टीशर्ट ड्रेस पहन रखी है। उनकी दोस्त अशिता धवन ने अंकिता की लेग्स की तारीफ की है।

ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए फोटोज में अंकिता लोखंडे को टी-शर्ट ड्रेस में देखा जा सकता है। इस आउटफिट में जूल नेकलाइन, शॉर्ट स्लीव्स और थाई हाई लेंथ थी। ड्रेस के फ्रंट पोर्शन पर ऐनमेटिड कैरेक्टर का प्रिंट देखा जा सकता है, जिसके लिए वाइट ऐंड ब्लू कॉम्बिनेशन का यूज किया गया था। रेड के साथ ये कलर्स काफी ज्यादा उभर कर आ रहे थे, जो ड्रेस को अट्रैक्टिव बनाते दिखे। अंकिता की इन तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है। फैन्स कमेंट बॉक्स में अंकिता की खूब तारीफ कर रहे हैं।

LIVE TV