वन विभाग के हाथ लगे लकड़ी तस्कर, मौके से भारी मात्रा में लकड़ी बरामद

Report – Faheem Khan/Rampur  

यूपी के रामपुर में वन माफिया तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि वो फ़ल दार आम के पेड़ों को काटकर आम की लकड़ी की तस्करी बड़े पैमाने पर कर रहे है। पर इनके इस अपराध पर वन विभाग ने भी शिकंजा कस दिया है।

लकड़ी तस्कर

मोके पर भारी मात्रा आम के कटे पेड़ो ओर आम की फसल को कब्जे में लेकर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है साथ ही एक लकड़ी माफिया को मौके से गिरफ्तार भी किया है।

मामला थाना अजीमनगर क्षेत्र  के ग्राम छतरपुर का है जहाँ आम के हरे भरे पेड़ों का अवैध रूप से कटान वन तस्कर कर रहे है थे जिनके के विरुद्ध वन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए 5 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कर एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

इला भट्ट को अपने इस अनोखे काम के लिए मिला था निवानो शांति पुरस्कार

यह बड़ी कार्यवाही  जिलाधिकारी  आन्जनेय कुमार सिंह के आदेश पर की गई है। ज़िलाधिकारी को ग्राम छतरपुर में अवैध कटान की सूचना प्राप्त हुई जिस पर उन्होंने तत्काल उपजिलाधिकारी स्वार को मौके की जांच कराने के निर्देश दिए|

राजस्व विभाग तथा वन विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर आम के पेड़ों की अवैध रूप से कटान की पुष्टि की तथा मौके पर मौजूद ढेकेदार जाहिद पुत्र शाहिद निवासी चाउपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है|

LIVE TV