दुनिया के इन 6 प्रदूषण रहित देशों की करें सैर

ireland tourismहमारे वातावरण में प्रदूषण बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय बना हुआ है. जिस तेजी के साथ एयर प्रदूषण बढ़ रहा. इसका असर बच्चे बूढ़े सभी पर दिखाई दे रहा है. एशिया में बढ़ रहे प्रदूषण का असर उत्तरी भारत पर ज्यादा देखने को मिलता है. वहीं दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं जहां का वातावरण,संस्कृति और सुन्दरता आपका मन मोह लेगी. आज हम आपको कुछ ऐसे देशों की सैर कराएंगे जो अपने स्वच्छ वातावरण और खूबसूरती के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं.

आयरलैंड

आयरलैंड एक ऐसा देश है जहां का वातावरण बहुत ही साफ-सुथरा और स्वच्छ है. यहां के लोगों की जीवन जीने के तरीके और देशों से हटके हैं. इसके साथ ही इस देश की प्राकृतिक खूबसूरती को देखने लोग बड़ी दूर-दूर से आते हैं.

फिनलैंड

उत्तरी यूरोप का यह देश साइंस और टैक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है. यह देश शांतिप्रिय और जलवायु के लिए पूरी दुनियाभर में मशहूर है. हम आपको बता दें फिनलैंड देश सबसे ज्यादा नोबल प्राइज अपने नाम करने लिए भी जाना जाता है.

स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड का नाम सबसे खूबसूरत देशों में से एक है. यह देश अपनी प्राकृतिक सुन्दरता और शुद्ध वातावरण के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं. हर साल यहां लाखों के संख्या में सैलानी घूमने और मजे करने आते हैं.

नीदरलैंड

इस देश को हॉलैंड के नाम से भी जाना जाता है. यह देश शुद्ध वातावरण और लाइफस्टाइल के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. यहां पर हर साल काफी संख्या में टूरिस्ट आते हैं.

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के लोग वातावरण को लेकर बहुत सजग रहते हैं. इस देश का क्लाइमेट,साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है. यहां के लोग वही समान खरीदते हैं जिसका वातावरण पर कम से कम प्रभाव पड़ता है.

स्वीडन

स्वीडन का नाम भी प्रदूषण रहित देशों में शुमार है. यह देश स्टोर आइकिया, स्विस चॉकलेट और अपनी नैचुरल ब्यूटी के लिए भी जाना जाता है.

 

LIVE TV