सितंबर में राष्ट्रपति कोविंद जाएंगे उत्तराखंड

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदउत्तराखंड। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सितंबर में देवभूमि उत्तराखंड जाएंगे। वह हरिद्वार के दिव्य प्रेम मिशन में एक कार्यक्रम में शामिल होगें। राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका होगा, जब वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने उत्तराखंड जाएंगे।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को दी धमकी, कहा- 5 स्टार होटलों में रुकना करें बंद

उत्तराखंड के लोगों ने नये राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें क‌ि राष्ट्रपत‌ि कोव‌िंद का दिव्य प्रेम मिशन से पुराना नाता है, वह म‌िशन के संरक्षक है। राष्ट्रपति बनने से पहले वह यहां कई कार्यक्रमों में आते रहे हैं। 90 के दशक के आखिरी में हरिद्वार में दिव्य प्रेम मिशन की स्थापना हुई थी। प्रेम मिशन की ओर से सेवा कुंज और वंदेमातरम कुंज संचालित किए जाते हैं।

सेवा कुंज के तहत निर्मल गंगा, स्वच्छ भारत अभियान से लेकर मोबाइल मेडिकल यूनिट तक चलती है जबकि वंदेमातरम कुंज के तहत ब्वायज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल व स्किल डेवलपमेंट सेंटर आदि संचालित होते हैं। अगर किसी वजह से कार्यक्रम सितंबर में नहीं हो पाया तो फिर नवंबर में आयोजित होगा

LIVE TV