सर्दियों के मौसम में इस जगह पर देखने को मिलेंगी ‘जिंदा जलपरियां’

सर्दियों के मौसमसर्दियों के मौसम में बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो टेक्सास के ऑस्टिन शहर से बेहतरीन जगह हो ही नहीं सकती है. सदियों से हम जलपरियों की कहानी सुनते आ रहे हैं. हम अक्सर यही सोचते हैं कि काश हमें भी इनसे मिलने और इनके जैसे पानी में रहने का मौका मिलता. बचपन की ये सोच अब सच होने वाली है.

ऑस्टिन में एक कंपनी Sirenalia, जो जलपरी से जुड़े सभी सामान को बनाती है. इस कंपनी ने वहां के लोगों और टूरिस्ट को समुद्र की दुनिया से जोड़ने के लिए नायब तरीका ढूंढ लिया है.

इस तरीके से लोग जलपरी और उसके संसार के बारे में जानेंगे. साथ ही सोशल काम में अपनी भागीदारी भी दर्ज करवा सकते हैं.

जलपरी के होने या न होने पर कई अफवाहें फैली हुई हैं. लेकिन ये जलपरियाँ कहानियों में तो मौजूद हैं, पर असलियत में पुख्ता सबूत नहीं हैं. जलपरियां भले ही असलियत में न हों, लेकिन हमारे बचपन पर इसका काफ़ी असर रहा है.

यह कंपनी एक पार्टी का आयोजन कर रही है. इस पार्टी में लोगों को जलपरी बनने का सुनहरा अवसर मिलेगा. कंपनी ने इस इवेंट का नाम 2017’s Tropical Mermaid Retreat रखा है. यह इवेंट 2 से12 फरवरी तक चलेगा.

इस इवेंट में आपको $2000 यानि करीब 1,36,000 रुपये में जलपरी जैसा बनाया जाएगा. पैरों में सिलिकॉन फिन और उसके ऊपर मछली की चमड़ी लगाई जाएगी.

इसके बाद आप पानी में गोते लगाने के लिए तैयार हो जाएंगे. इसके बाद तस्वीरों को सोशल साइट पर दोस्तों के लिए शेयर कर सकते हैं.

सर्दियों के मौसम में इवेंट का मजा

इस इवेंट से हुई सारी कमाई Forbes.com के अनुसार Belize की Ocean Academy में जाएगी.

इस एकेडमी में कई बच्चों को फ्री में शिक्षा दी जाती है और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता भी फैलाई जाती है.

पानी में तैरने के साथ और भी कई चीजों का मजा ले सकते हैं, जिससे खास रोमांच मिलेगा. तैरने के साथ  दो प्रोग्राम को जोड़ा गया है.

Tobacco Caye (February 2-7, $1150)

Caye Caulker (February 8- 12, $1250)

 

 

LIVE TV