लाहौर में आतंकी का खतरनाक हमला, पांच जवानों की मौत इतने घायल

पाकिस्तान के लाहौर में बड़ा बम धमाका हुआ है। लाहौर के दाता दरबार के बाहर हमलावर ने खुद को बम से उड़ा दिया। इस धमाके में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 24 लोग जख्मी हैं।

लाहौर

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों में पांच एलीट फोर्स के जवान, एक प्राइवेट गार्ड और दो नागरिक शामिल हैं।

हादसा दरबार के बाहर सड़क पर खड़ी एलीट फोर्स की गाड़ी के पास हुआ। फोर्स की गाड़ी को निशाना बनाकर ये हमला किया गया। पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया है। ट्रेफिक को रोक दिया गया है और पूरे इलाके को घेरे में ले लिया गया है। धमाके के बाद मेव और जनरल अस्पताल इमरजेंसी जारी कर दी गई है। बड़ी तादाद में डॉक्टर अस्पताल में मौजूद हैं। रॉयल इनफील्ड को टक्कर देने के लिए हीरो लायेगा 400cc बाइक, प्रीमियम बाइक सेगमेंट में होगी लांच

पंजाब के आईजी आरिफ नवाज खान ने मीडिया को बताया कि एलीट फोर्स के जवान गेट नंबर दो पर सुरक्षा में तैनात थे। फोर्स को निशाना बनाकर ये हमला किया गया। इस हमले में पांच फोर्स के जवान, एक प्राइवेट गार्ड और दो नागरिकों की मौत हो गई। लाहौर के डीसीपी सईद ने बताया कि ये एक आत्मघाती हमला था।

LIVE TV