बुशफायर का दिल दहला देने वाला मंजर… ख़ाक हुआ शहर, बमुश्किल बचे लोग बोले…

राज्य में बुशफायरसिडनी। आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य में बुशफायर से सप्ताहांत में करीब 30 घर और करीब 50 अन्य इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस आग से सर्वाधिक नुकसान सर इवान रिजर्व में हुआ है, जहां आग ने 23 घरों को नष्ट कर दिया है। इनमें से पांच घर केवल उअरब्री कस्बे में नष्ट हुए हैं।

यह भी पढ़ें :- इस फैसले से हलक में आ जाएगी मुस्लिमों की जान, न फतवा न मौलवी कोई नहीं दे पाएगा राहत

पोर्ट मैक्वारी और केंपसी व नाराब्री विलेज जैसे तटीय शहरों के पास इस आपदा से सात घर जलकर खाक हो गए, जबकि दुनेदू कस्बे के पास आग की लपटों से एक चर्च सहित 51 इमारतें नष्ट हो गईं।

समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रपट के अनुसार, न्यू साउथ वेल्स के 60 जगहों पर लगी आग को काबू करने के लिए दमकलकर्मी अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त 19 स्थानों पर आग नियंत्रण से बाहर बनी हुई है।

LIVE TV