राजस्थान में बढ़ रहा है कांग्रेस के लिए खतरा, बीजेपी का पलड़ा भारी

 

राजस्थान में भले ही इस समय कांग्रेस की सरकार है, लेकिन Exit Poll के रुझान इस पार्टी के लिए खतरे का संकेत दे रहे हैं. चुनावी नतीजों की गणना शुरू हो चुकी है. लोकसभा चुनाव-2019 के लिए राजस्‍थान सहित देशभर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. वहीं राजस्‍थान के झालावाड़ से बीजेपी के दुष्‍यंत सिंह, बाड़मेर से कैलाश चौधरी और उदयपुर से इसी पार्टी के अर्जुन लाल मीणा बढ़त बनाए हैं.

दुष्यंत सिंह

दुष्‍यंत सिंह पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र हैं. लोकसभा चुनाव-2014  में मरुस्‍थली प्रदेश राजस्‍थान के लोगों ने नरेंद्र मोदी और उनकी बीजेपी को एकतरफा समर्थन दिया था. राज्‍य की सभी 25 सीटों पर कमल का फूल खिला था. हालांकि बीते पांच साल में स्थिति बदल चुकी है. राजस्‍थान में अब अशोक गहलोत के नेतृत्‍व में कांग्रेस सरकार सत्ता पर काबिज है. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी थी.

चुनाव नतीजे आने में हो सकती है देरी, बीजेपी चल रही है कांग्रेस से आगे

चुनावी नतीजों में यह देखना दिलचस्‍प होगा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में क्या बीजेपी अपना 2014 की तरह का प्रदर्शन दोहराने में सफल रहेगी या कांग्रेस के लिए खुशी देने वाली खबर मिलेगी. राज्‍य की जयपुर ग्रामीण सीट के मुकाबले पर काफी लोगों की नजर टिकी है. यहां खेल से जुड़ी दो शख्सियतें आमने-सामने हैं. ओलिंपिक में देश के लिए रजत पदक विजेता और मोदी सरकार के खेल मंत्री राज्‍यवर्धन राठौड़ का मुकाबला पूर्व जैवलिन थ्रोअर व कांग्रेस उम्‍मीदवार कृष्‍णा पूनिया से है.

LIVE TV