ममता की रैली से बढ़ेगी मोदी की मुश्किलें, इन बिंदुओं को लेकर हावी हो सकता है विपक्ष

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आगामी 19 जनवरी को होने वाली सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की रैली के चलते सियासत चरम सीमा पर है। इस रैली में तमाम प्रमुख विपक्षी नेताओं को इकठ्ठा कर विपक्षी एकता दिखने की संभावना है।

ममता की रैली

रैली में यूपी से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बिहार से तेजस्वी यादव भी शामिल हो सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी को उखाड़ फेंकन के उद्देश्य से की जा रही इस रैली के पहले ममता बनर्जी ने आक्रामक बयान दिया है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ममता बनर्जी ने कोलकाता में आयोजित की जा रही इस रैली को बीजेपी के ताबूत में आखिर कील बताया। इस दौरान उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी को 125 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी और चुनावों में क्षेत्रीय दल निर्णायक की भूमिका में होंगे।

मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए ममता ने कहा कि क्षेत्रीय दलों को बीजेपी से कहीं ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद क्षेत्रीय दल निर्णायक की भूमिका में होंगे। ममता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह रैली बीजेपी के ताबूत में कील साबित होगी। वे 125 सीटों से अधिक हासिल नहीं कर पाएंगे। रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उन्होंने ब्रिगेड परेड ग्राउंड का भी दौरा किया।

जानें ऐसा क्या है इस गाय में, जो हर रोज दर्शन करने आते हैं हजारों लोग…कारण है बेहद दिलचस्प….

रैली में शामिल हो सकते हैं ये दिग्गज नेता

सूत्रों के मुताबिक, इस रैली में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के नेता पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला, डीएमके के एम के स्टालिन और कई अन्य महत्वपूर्ण नेता शामिल होंगे।

अनुमान लगाया जा रहा है कि ममता की इस मेगा रैली में करीब 15 लाख लोगों के आने की संभावना है। टीएमसी द्वारा रैली के बेहद विशाल रुप दिए जाने की तैयारियां जोरों पर हैं। हालांकि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने खुद को इस रैली से दूर रखने का फैसला लिया है।

जानें क्यों मौत के बाद मुंह में रखी जाती है ये छोटी सी चीज, कारण जानकर आप जाएंगे सहम…

लेकिन उनकी पार्टी की तरफ से महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा इस रैली में शामिल होंगे। इसी तरह आरएलडी की तरफ से जयंत चौधरी ममता बनर्जी के साथ मंच पर दिखेंगे। वहीं कांग्रेस की तरफ से इस रैली के लिए लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के शामिल होने की संभावना है।

LIVE TV