लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में 59 सीटों पर मतदान शुरू…

नई दिल्ली। 7 चरणों में हो रहा लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में रविवार को सुबह 7 बजे 59 सीटों पर मतदान शुरू हुआ। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। मतगणना 23 मई को होगी। मतदान से जुड़ी हर जानकारी…
– वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव की जगह की किसी अन्य की फोटो लगी। तेजस्वी ने दर्ज कराई शिकायत, मिला वोट डालने का ‍अधिकार।
– मध्यप्रदेश के देवास में सुबह 9 बजे तक 14.6, उज्जैन में 14.6, मंदसौर में 14.64, रतलाम में 12.08, धार 11.54, इंदौर में 10.84, खरगौन में 14.66 और खंडवा में 13.99 प्रतिशत मतदान।
लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में 59 सीटों पर मतदान शुरू...


सुबह 9 बजे तक बिहार में 10.65%, हिमाचल प्रदेश में 0.87%, मध्यप्रदेश में 7.16%, पंजाब में 4.64%, यूपी में 5.97%, पश्चिम बंगाल में 10.54%, झारखंड में 13.19%, चंडीगढ़ में 10.4 % मतदान।
– यूपी के गोरखपुर में 9 बजे तक 10 प्रतिशत, रॉब्टर्सगंज में 10 प्रतिशत, बांसगांव में 9 प्रतिशत मतदान।

– भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर स्थित एक मतदान केंद्र पर किया मतदान।

– इंदौर के विधानसभा-1 के बूथ नंबर 107, महेश यादव नगर में ईवीएम बंद हो गई है। यहां अभी तक मतदान शुरू नही हुआ है।
– इंदौर के विधानसभा-3 के बूथ 206 में भी मॉक वोटिंग के बाद ईवीएम बंद हो गई है। मतदाताओं की लंबी कतार।
मतदान

– क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जालंधर के गरही गांव में स्थि‍त एक मतदान केंद्र पर डाला वोट।

– चंदौली में 500 रुपए देकर दलितों की उंगली पर लगा दी स्याही, जांच के आदेश।
– कई मतदान केंद्रों पर EVM में खराबी की शिकायतें।
– सुबह 8 बजे तक बिहार के नालंदा में 4, पटना साहिब में 2.5, पाटलिपुत्र में 2.75, आरा में 4, बक्सर में 4, सासाराम में 6.78, काराकट में 5 प्रतिशत और

जहानाबाद में 6 प्रतिशत मतदान।

– यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में डाला वोट।
– बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी किया मतदान।
– बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी पटना के एक मतदान केंद्र पर डाला वोट।
– इंदौर समेत मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान।
– पश्चिम बंगाल के भाटपारा में हिंसा, भाजपा ने टीएमसी पर लगाए हिंसा के आरोप।
– 7वें चरण में पंजाब में 13, उत्तरप्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में 9, बिहार और मध्यप्रदेश में 8-8, हिमाचल प्रदेश में 4, झारखंड में 3 और चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान चल रहा है।
लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में 59 सीटों पर मतदान शुरू...
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रविशंकर प्रसाद, शत्रुघ्न सिन्हा, रामकृपाल यादव, आरके सिंह,
सुखबीर सिंह बादल, हरसिमरत कौर बादल और अश्विनी कुमार चौबे आदि दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर।
– इस चरण में 10.01 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे और वे 918 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। – निर्वाचन आयोग ने मतदान सुगम तरीके से संपन्न कराने के लिए 1.12 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं।
– वाराणसी सीट पर भी 19 मई को ही मतदान होगा, जहां से खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर उम्मीदवार हैं।
– इस चरण में भाजपा उत्तरप्रदेश में 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं इसका सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) 2 सीटों- मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज से चुनाव लड़ रहा है। मिर्जापुर से फिलहाल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सांसद हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=EhC23eFuiLI
LIVE TV