मतदान कर्मियों की लापरवाही के चलते आगरा लोकसभा क्षेत्र के इस बूथ पर होगा पुनः मतदान

REPORT- BRIJ BHUSHAN, AGRA

मतदान कर्मियों की लापरवाही के चलते आगरा लोकसभा क्षेत्र के एक और बूथ पर दोबारा कराना पड़ रहा है। 18 अप्रैल को मतदान के दौरान खराब हुई ईवीएम को स्ट्रांग रूम के बजाय गोदाम में जमा करने पर छावनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 466 पर 6 मई पुनर्मतदान होगा। इसके लिए रविवार को तहसील सदर से पोलिंग पार्टी रवाना होगी।

chunav

इस लापरवाही के लिए ईवीएम जमा करने वाले अमीन सुनील चौहान को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, पर्यवेक्षण के लिए लगाए गए एआरओ/एसीएम प्रथम विनोद जोशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को मतदान हुआ था। इस दौरान आगरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत छावनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 466 के कमरा नंबर तीन में कुल 576 वोट पड़े थे।

इस बूथ पर कुल 1253 मतदाता हैं। सुबह 11.30 बजे ईवीएम में खराबी आ गई। इसके चलते ईवीएम को बदल दिया गया। शाम छह बजे तक चले मतदान के दौरान दूसरी ईवीएम में 259 वोट डले थे।

मतदान खत्म होने के बाद दोनों ईवीएम को फिरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति में बने स्ट्रांग रूम में जमा करना था। ताकि मतगणना वाले दिन दोनों ईवीएम के वोट गिने जा सकें।

लेकिन अमीन सुनील चौहान ने इस ईवीएम को स्ट्रांग रूम की बजाय सदर तहसील में खराब ईवीएम के लिए बनाए गए गोदाम में रखवा दिया। यह मामला जब पकड़ में आया तो आगरा लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने इस संबंध में चुनाव आयोग को सूचना दी।

आगरा के सीडीओ और आगरा लोकसभा क्षेत्र के आरओ रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि आदेश मिलने के बाद पुनर्मतदान कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। छह मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे।

शिमला लोकसभा सीट पर पूरा जोर लगा रहे हैं PM मोदी और अमित शाह, लेकिन क्यों

उन्होंने बताया कि अमीन सुनील चौहान को निलंबित कर दिया गया है। एसीएम प्रथम विनोद जोशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, क्योंकि पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी उन्हीं की थी।

आपको बता दें कि इसके पहले आगरा लोकसभा क्षेत्र के तहत एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 455 पर 25 अप्रैल को पुनर्मतदान कराया जा चुका है। यह पुनर्मतदान पीठासीन अधिकारी की गलती के कारण करवाना पड़ा था।

LIVE TV