मंदिर पर हमला, दो बौद्ध भिक्षुओं की मौत

बैंकॉक। थाइलैंड में शुक्रवार अज्ञात हमलावरों ने एक मंदिर पर हमला किया है। इस हमले में दो बौद्ध भिक्षुओं की मौत हो गई है तो वहीं दो भिक्षु घायल हैं। हमला दक्षिणी थाइलैंड में हुआ है जहां पर मुस्लिम आबादी सबसे ज्‍यादा है।

देश के इस हिस्‍से में पिछले तीन वर्षों से भी ज्‍यादा समय अशांति का माहौल है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कम से कम छह हमलावर सरकारी सुरक्षाबल की यूनिफॉर्म में राट्टानयूपाप मंदिर में दाखिल हुए थे।

यह मंदिर नारातिहीवात प्रांत में हैं। मंदिर में दाखिल होते ही हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। प्रधानमंत्री प्रायुत चान ओछा और दूसरे धार्मिक नेताओं ने इस हमले की निंदा की है। मलय प्रांत में हुआ यह हमला कई सवालों को भी खड़ा करता है।

सावधान! twitter में आ गया है खतरनाक बग, निजी ट्वीट हो रहे सार्वजनिक…

पीएम के ऑफिस से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम इस हमले की निंदा करते हैं और साथ ही उन्‍होंने हमले की जांच के आदेश दिए हैं। बयान में यह भी कहा गया है कि पीएम ने हमले में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के आदेश भी दिए हैं। थाईलैंड के मुसलमान नेताओं ने भी इस हमले की निंदा की है। उन्‍होंने कहा है कि धर्म के नाम पर मासूम लोगों और धार्मिक नेताओं की हत्‍या का खेल अब बंद होना चाहिए। पुलिस का कहना है कि हमलावर अभी फरार हैं।

LIVE TV