बिजली के नंगे तारों से हो सकती है जानलेवा बीमारी, इस तरह करें बचाव

घर के काम करते वक्त या फिर घर के बाहर बिजली के नंगे तार या फिर किसी ऐसी चीज के संपर्क में आ जाने के कारण जो विद्युत के प्रति संवेदशील होती है, बिजली का झटका लग जाता है. कभी तो विद्युत का झटका इतना तेज होता है कि इसकी वजह से इंसान की जान भी चली जाती है. लेकिन अगर कुछ आसान बातों को ध्यान रखते हैं तो आप खुद तो इससे बच सकते हैं, साथ अगर कोई इससे प्रभावित है तो उसकी जान भी बचा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बताते हैं जिनकी मदद से आप इलेक्ट्रिक शॉक लगने पर बचाव कर सकते हैं.

बिजली के नंगे तारों

करंट लगने पर इससे बचाव के उपाय

स्विच बंद कर दें और बिजली के प्लग को बाहर निकाल दें.

2. लकड़ी की छड़ी से तार को घायल व्यक्ति से दूर कर दें.

4. तंग कपड़ों को ढीला कर दें.

3. घायल इंसान को छूने से पहले रबर के दस्ताने पहने लें.

5. बेहोश इंसान को कोई भी चीज पीने के लिए नहीं दें.

6. बेहोश इंसान को हिलाए नहीं.

7. विद्युत रोधक वस्तु जैसे कागज का गठ्ठा, रबर मैट या फिर लकड़ी के तख्ते पर खड़े हो कर घायल को छुएं.

घरवालों की वजह से अधूरी रह गई प्रेम की प्रेमकहानी

सांस देने के लिए उपाय

घायल को जमीन पर उलटा लेटाकर उस पर दबाव डालें ओर इसके बाद शरीर में ऑक्सीजन के जाने के लिए उसके शरीर को ढ़ीला छोड़ दें.

2. घायल के कंधों को थोड़ा ऊपर करके सिर को पीछे की और लटका दें और कलाईयों को सीने पर रखकर दबाएं. इसके बाद दोनों हाथों को तेजी से ऊपर की और लेकर जायें.

करंट लगने के परिणाम

सांस  पेशियों में लकवा मार जाना.

2. गंभीर रूप से शरीर का जल जाना.

3. मांसपेशियों में संकुचन हो जाना.

4. शरीर में तेजी से पानी की कमी हो जाना.

5. शरीर के भीरत खून का थक्का बन जाना.

6. शरीर के अंगों का गल जाना.

7. दिल पर अतरिक्त दबाव की वजह से हार्ट अटैक.

LIVE TV