बाइकर्स के लिए अनोखी है ये आठ जगहें, तूफानी एडवेंचर का लें मजा

बाइक से जर्नीअगर आप भी बोरिंग लाइफ से ऊब गए हैं और कुछ तूफानी करना चाहते हैं. कुछ ऐसा जिसमें सैर करने के साथ एडवेंचर भी हो तो सोने पे सुहागा हो जाएगा. यूथ के बीच बाइक का क्रेज देखते ही बनता है. लेकिन कुछ लोग जो भागदौड़ भरी जिंदगी से बोर होकर कुछ नया करना चाहते हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं है. अब आप भी अपनी बाइक को साफ कर लें और इन जगहों पर घूमने का मजा बाइक से उठाएं.  देश की इन 08 जगहों पर बाइक से जर्नी बेहद रोचक होगी.

बाइक से जर्नी कीजिए इन जगहों की

मेघालय

जब आप मेघालय के पहाड़ों को अपनी आँखों से देखेंगे तो आपको समझ आ जायेगा कि इसे दुनिया का नंबर वन पर्यटक स्थल क्यों बोला जाता है.

बद्रीनाथ

यदि आप बाइकर ग्रुप के साथ सफर पर निकले हैं तो आप सभी भरपूर आनंद उठा सकते हैं. यहाँ के रास्ते आपको जन्नत की सैर कराएंगे.

मुंबई से पुणे हाईवे और लोनावला

मुंबई से पुणे का हाईवे भी राइडर्स के लिए सबसे अच्छा रास्ता है. जर्नी के बीच में कई जगह रुकने लायक पॉइंट हैं. लोनावला पर जाना एक शानदार अनुभव हो सकता है.

वाराणसी

यूपी से शानदार जगह कोई हो ही नहीं सकती. बाइक के साथ आसपास की जगह घूमने में भी तकलीफ नहीं होगी.

सिक्किम

बाइक के साथ एडवेंचर का मजा इस जगह मिलेगा. यहाँ का आधा रास्ता ट्रेन से भी काट सकते हैं. उसके बाद यहाँ कई जगह पर बाइक रेंट पर मिलती है. उसके बाद सिक्किम में शान से घूम सकते हैं.

धर्मशाला

दिल्ली से होते हुए हिमाचल के धर्मशाला अपनी बाइक के साथ मजे करते हुए पहुँच सकते हैं. धर्मशाला में कई सस्ते होटल मौजूद हैं, जहाँ आप एन्जॉय कर सकते हैं. धर्मशाला के रास्ते पर बाइक चलाना बेहद शानदार अनुभव होगा.

जीरो वैली

अरुणाचल प्रदेश की जीरो वैली पर बाइक से घूमना अच्छा अनुभव दे जाएगा लेकिन यहां घूमने के लिए सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है.

अराकू वैली

इसके बारे में बहुत ही कम टूरिस्ट जानते हैं. अराकू वैली आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम जिले का यह एक दर्शनीय पर्वतीय स्थान है.

LIVE TV