एक- दो बार नहीं बल्कि तीन बार लगातार फिरौती की मांग के लिए की कॉल, इतने रुपये की मांग

सेक्टर आठ निवासी अर्थ मूविंग ठेकेदार विक्रम सिंह से दस लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला साने आया है। अहम बात ये है ठेकेदार को जिन नंबरों से कालिंग हुई है, उनमें आईजी करनाल और डीएसपी सिटी का सरकारी नंबर शो कर रहा है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

फिरौती की मांग

एसपी करनाल का दावा है कि, ये स्कूपिंग एप के जरिये की गई कालिंग है। इस एप में सामने वाले को जिसका भी चाहे फोन शो कर सकता है। पुलिस की साइबर सेल मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं। उधर, पुलिस ने ठेकेदार व उसके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है।

तीन दिन, तीन अलग अलग नंबरों से आई कॉल पुलिस को दी शिकायत में विक्रम सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल को करीब शाम 7.15 बजे उसके मोबाइल नंबर 99962-39999 पर मोबाइल नंबर 7082155000 (आईजी करनाल) से फोन आया और 10 लाख रुपये की मांग की और बोला कि मैं राजेश भारती क्रांति गैंग का बंदा बोल रहा हूं।

मुख्य न्यायाधीश श्रीपति रविंद्र भट अब दिल्ली हाईकोर्ट नहीं संभालेंगे यहां का पद

इसी प्रकार अगले दिन दूसरे नंबर 97299-90702 (डीएसपी) से फोन आया और फिरौती की मांग की। तीसरे दिन मंगलवार को फिर से नए नंबर 9225109900 से फोन आया और 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की। पैसे नहीं देने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस को दी शिकायत के साथ पीड़ित ने कॉल रिकार्डिंग की सीडी भी सौंपी है। शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 384,506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।

जल्द काबू होगा आरोपी : आईजी
इस बारे में आईजी करनाल योगेंद्र सिंह नेहरा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। साइबर सैल इस पर काम कर रही है आखिर ऐसा कैसे हुआ है? ये किसी साइबर अपराधी का काम हो सकता है। जो कोई भी आरोपी होगा, उसे जल्द काबू कर लिया जाएगा।

जानें सुबह का नाश्ता ,दिन का सबसे आवश्यक भोजन क्यों है?

मोबाइल एप के जरिये की गई कालिंग, जांच जारी : एसपी
एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह कालिंग एक एप के माध्यम से की गई है। इसके तहत किसी के नंबर भी शो हो जाते हैं। आरोपी ने पुलिस अधिकारियों के सरकारी नंबरों शो किया है। रिकार्डिंग में आवाज लोकल व्यक्ति की लग रही है। साइबर की टीमें जांच में जुटी हैं, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

LIVE TV