प्रदेश के परिवहन निगन ने 125 नई बसों का संचालन शुरू किया, अभी से ही आ रहीं इतनी दिक्कतें…

रिपोर्ट- विनय सूद

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम ने हाल ही मे प्रदेश के अलग -अलग पर्वतीय रूटों पर टाटा कंपनी से खरीदी गयी 125 नई बसों का संचालन शुरू किया गया था लेकिन अब बस के गियर रिलीवर के टूटने की लगातार आ रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अब निगम ने टाटा कंपनी से खरीदी गयी इन सभी 125 बसों के संचालन पर रोक लगा दी है।

प्रदेश के परिवहन निगन

वही कंपनी से खरीदी गयी इन बसों के गियर रिलीवर मे आ रही दिक्कतों के संबंध मे उत्तरखंड परिवहन  निगम प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चैहान बताते है कि यह एक गंभीर समस्या है।

फर्रुखाबाद में घरेलू कलह से परेशान युवती ने लगाई फांसी, पुत्र के प्रेम विवाह करने से थी आहत

इसलिए तत्काल प्रभाव से टाटा कंपनी को शिकायत पत्र भेजते हुए सभी नई 125 बसों का संचालन पूरी तरह से रोक दिया गया है भविष्य मे इन बसों के संचालन पर कोई भी निर्णय थर्ड पार्टी जांच के बाद ही लिया जाएग जिसके लिए सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट की बुला लिया गया है।

 

LIVE TV