पाकिस्तान उच्चायोग में महिला ने कर्मचारी पर लगाया छूने का आरोप

नई दिल्‍ली। पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी को, एक महिला को कथित तौर पर गलत तरीके से छूने के आरोप में पुलिस थाने लाया गया था. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि महिला और पाक उच्चायोग के कर्मचारी को रविवार को सरोजिनी नगर थाने लाया गया था. महिला के मुताबिक, कर्मचारी ने उसे बाजार में गलत तरीके से छुआ था.

अब विदेश में भी होगा हिंदी का जलवा, संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया ये ऐलान…

हालांकि कर्मचारी ने महिला के आरोपों को खारिज किया है. कर्मचारी का कहना है कि बाजार में भारी भीड़ होने की वजह से गलती से उसका हाथ महिला को स्पर्श कर गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कर्मचारी ने महिला से माफी मांगी जिसके बाद मामला सुलझ गया है. पुलिस ने कर्मचारी को हिरासत में लिये जाने की खबरों को नकार दिया है.

LIVE TV