लंदन में नीरव मोदी पर कसा शिकंजा, गिरफ्तारी का वारंट…

पंजाब नेशनल बैंक में करीब 13 हजार करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. अब उसकी गिरफ्तारी तय है. वारंट जारी होने के बाद भी नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूमता दिखा. नीरव मोदी से जब आजतक ने गिरफ्तारी वारंट पर सवाल किया तो वो चुप्पी साधे रहा. सवाल करने पर वह भड़क गया और रिपोर्ट से कहा कि आप मुझे घूर रही हैं.

नीरव मोदी

नीरव मोदी टोटेनहम कोर्ट स्टेशन से ऑक्सफोर्ड सर्कस रोड तक बेखौफ घूमता देखा गया. इस दौरान आजतक ने उससे बात करने की कोशिश की, तो उसने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. उससे जब पूछा गया कि आपके पास कहां का पासपोर्ट-वीजा है, क्या आपने यहां कोई नया बिजनेस शुरू किया है? वेस्ट मिंस्टर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के सवाल पर उसने कहा- नो कमेंट.

तमाम सवालों के जवाब में नीरव ने कोई जवाब नहीं दिया.  जब उससे कहा गया कि आप यहां छिपकर रह रहे हैं, जो ठीक नहीं है. क्या आप वापस भारत जाने पर विचार कर रहे हैं? इस पर नीरव मोदी रिपोर्टर पर ही भड़क गया और कहा कि आप मुझे घूर रही हैं.

माना जा रहा है कि कोर्ट में नीरव मोदी जमानत की अपील कर सकता है, जैसा कि विजय माल्या के केस में हुआ है. उसके बाद नीरव के प्रत्यर्पण की सुनवाई शुरू हो सकती है. इस पूरी प्रक्रिया में महीने से साल तक लग सकते हैं. लेकिन अब एक बात तो तय है कि वह छिप नहीं सकता.

मिलिए गोवा के नए मुख्यमंत्री से जो पेशे से हैं डॉक्टर, पत्नी सुलक्षणा हैं केमिस्ट्री की शिक्षिका….

नीरव मोदी को जल्द ही स्थानीय पुलिस यानि लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. उसके खिलाफ वारंट कुछ दिन पहले ही जारी किया गया है. भारत में सोमवार को ही इस बाबत जानकारी दी गई.

गिरफ्तारी के बाद नीरव मोदी को जमानत के लिए अदालत के समक्ष लाया जाएगा. उसके प्रत्यर्पण के लिए कानूनी कार्रवाई उसके बाद शुरू होगी.

लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत ने नीरव के खिलाफ प्रत्यर्पण वारंट जारी होने के बाद अब उसकी गिरफ्तारी लगभग तय है. ब्रिटेन की अदालत और स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि वे वारंट की पुष्टि या उससे इनकार तब तक नहीं कर सकते जब तक गिरफ्तारी हो न जाए और आरोपी को औपचारिक तौर पर आरोपित नहीं कर दिया जाए.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हम गिरफ्तारी होने तक कोई टिप्पणी इसलिए नहीं करते क्योंकि कुछ भी स्थापित होने से पहले व्यक्ति को आरोपित किया जाना होता है.

चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा में रस्साकशी का माहौल, ‘चौकीदार चोर’ की जंग भी तेज

वारंट जारी होने की खबरों के बाद अब नीरव मोदी के पास विकल्प है कि या तो वह किसी पुलिस थाने में सरेंडर कर दे या फिर वारंट को तामील कराने के लिए जिम्मेदार मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधिकारी उसे गिरफ्तार करेंगे. अगर नीरव को गिरफ्तार किया जाता है तो उसे लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा और औपचारिक तौर पर उसे आरोपित किया जाएगा. इसके बाद वह जमानत की अपील कर सकता है.

ब्रिटेन के एक अखबार में हाल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार नीरव मोदी लंदन के वेस्ट एंड में 80 लाख पाउंड के आलीशान घर में रह रहा है. उसने वहां भी हीरे का कारोबार शुरू कर दिया है. अखबार की ओर से जारी एक वीडियो में नीरव को लंदन की सड़कों पर घूमते हुए दिखाया गया था.

LIVE TV