आज 1 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली:  कोरोना वायरस  की वजह से उत्पन्न हुई स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी  सरकार कई बड़े फैसले ले रही है. वित्‍त मंत्री  निर्मला सीतारमण आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्री कुछ सेक्टर्स के लिए राहत पैकेज का ऐलान कर सकती हैं.

निर्मला सीतारमण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार 1.5 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है. आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे बड़ा ऐलान दिहाड़ी मजदूरों के लिए हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोदी सरकार 1.5 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकती है. बताया जा रहा है की राहत पैकेज के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच बातचीत चल रही है.

वास्तु के इन नियमों को ध्यान में रख कर जलाए अखंड ज्योति,पूर्ण होगीं सभी मनोकामना

एक वरिष्ठ अधिकारी ने तो यहाँ तक कहा कि राहत पैकेज 2.3 लाख करोड़ रुपये तक का भी हो सकता है. राहत पैकेज के इन पैसों को 10 करोड़ जनता के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर करने की रणनीति पर काम चल रहा है. राहत पैकेज का दूसरा हिस्सा लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित कारोबार की मदद करने के लिए जारी किया जा सकता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके बाद देश की 130 करोड़ आबादी अपने घर से नहीं निकल पा रही है. कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए यह दुनिया का सबसे लॉकडाउन है.

 

LIVE TV