लखनऊ चांद कमेटी का ऐलान, देश में ईद कल

लखनऊ। देश में ईद सात जुलाई को मनाई जाएगी। लखनऊ चांद कमेटी ने यह ऐलान कर दिया है। मौलाना कल्बे सादिक ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी है। वहीं, जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया है कि चांद नहीं दिखा है, इसलिए हिन्दुस्तान में सात जुलाई को ईद मनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : लंबी थी दाढ़ी तो स्कूल ने नहीं दिया एडमिशन

देश में ईद

इससे पहले खाड़ी देशों से खबर आई थी कि ईद बुधवार यानी कल मनाई जाएगी। इन देशों की सरकार ने इस आशय की घोषणा भी कर दी है। इसके साथ ही यह भी तय हो गया था कि आज से रमज़ान ख़त्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : नहीं माने मोदी तो मां ने कहा, वो तेरी भी न होगी

ऊदी अरब, क़तर, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और कुवैत की सरकारी न्यूज़ एजेंसियों ने धार्मिक अधिकारियों के हवाले से सोमवार को कहा कि चूंकि ईद का चांद नहीं दिख सका है इसलिए ईद का त्योहार बुधवार से मनाया जाएगा जो तीन दिन तक चलेगा।

यमन, इंडोनेशिया और फिलीपींस समेत कई मुस्लिम देशों ने भी बुधवार को ईद मनाने की घोषणा की है। सऊदी अरब में ईद ऐसे वक्त मनाई जाएगी, जब बीती रात पवित्र शहर मदीना में आतंकी हमला हुआ है।

LIVE TV