दिल्ली के ज्योति नगर डबल मर्डर केस में सामने आया चौकादेने वाला सच, एक घंटे तक लोगों ने नहीं की मदद

देश की राजधानी दिल्ली के ज्योति नगर के मीत नगर में हुए दो युवकों की हत्या के मामले में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पिता अपने घायल बेटे के लिए लोगों से मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन वहां मौजूद लोगों में से कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया।  37 सेकेंड की इस वीडियो को देखने से रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

ज्योति नगर

वीडियो में दिख रहा है कि गोविंद घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा है और उसके पिता राजवीर और मां विमला उसके दोनों तरफ बैठे हैं। परिजन घायल बेटे के शरीर पर सिर पटक-पटक कर रो रहे हैं। लोग मदद के लिए आगे आने की बजाए  फोन पर वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे।

राजवीर ने बताया कि वह घायल बेटे के पास सवा घंटे तक बैठा रहा, लेकिन किसी ने भी मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया। उसने बताया कि घटना घर से महज पांच सौ मीटर पर हुआ था।

तृणमूल कांग्रेस की इस सांसद ने दिया ट्रोल होने पर करारा जवाब, जनता की सोच पर उठाए सवाल

बेटे के साथ आ रहे रिंकू ने घर जाकर घटना की जानकारी दी। उसके बाद वह तुरंत दौड़ते हुए मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे हालात में लोगों को आगे आकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाना चाहिए। इसमें कोई गलत नहीं है।

आपको बता दें कि ज्योति नगर में बुधवार रात आपसी रंजिश में छह बदमाशों ने बाइक पर जा रहे एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। गोलीबारी के दौरान बरात देख रहे एक राहगीर ने वहां से भागने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मरने वाले युवक की पहचान गोविंद भाटी उर्फ गोविंदा (28) और राहगीर की पहचान आकाश (21) के रूप में हुई है।

LIVE TV