जम्मू- कश्मीर और शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच एनकाउंडर जारी, 2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के मोलू-चित्रग्राम इलाके में सोमवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर 2 आतंकवादी मारे गए हैं. सूत्रों ने बताया कि शोपियां जिले के मूलु चित्रग्राम में आतंकवादी और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए हैं.

जम्मू- कश्मीर

सूत्रों के अनुसार, सेना की 44 आरआर पेट्रोलिंग पार्टी अपने वाहनों में शोपियां की ओर बढ़ रही थी. जब सेना का गश्ती दल मूलू चित्रगाम पहुंचा तो वहां आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर हमला किया गया. आतंकवादियों ने सेना के वाहनों को निशाना बनाया. इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया.

कश्मीर

सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय हैं, हालांकि अभी दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

अमेरिकी वीजा चाहने वाले भारतीयों की बढ़ी मुश्किलें, अब देना होगा सोशल मीडिया अकाउंट का ब्यौरा

गौरतलब है कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच यह एनकाउंटर ऐसे समय हुआ है जब रक्षा मंत्री आतंक विरोधी अभियानों का जायजा लेने के लिए जम्मू कश्मीर और सियाचिन ग्लेशियर जाने वाले हैं.

LIVE TV