गॉल टेस्ट : पहले दिन का खेल समाप्त, मजबूत भारत का स्कोर 399/3

गॉल टेस्टगॉल। भारत ने गॉल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है।

श्रीलंका के खिलाफ जमकर चला धवन का बल्ला, घायल हुआ खिलाड़ी

चेतेश्वर पुजारा 144 रन बनाकर क्रिज पर जमे हुए हैं। उनके साथ अजिंक्य रहाणे 39 रन बनाकर नाबाद लौटे।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 190 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। उन्होंने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 253 रनों की साझेदारी की। भारत ने अपना पहला विकेट अभिनव मुकुंद (12) के रूप में 27 के कुल स्कोर पर पहले सत्र में खोया।

इसके बाद धवन और पुजारा ने टीम को संभाला। धवन दूसरा सत्र खत्म होने से कुछ देर पहले आउट हुए। धवन ने अपनी धमाकेदार पारी में 168 गेंदों का सामना किया और 31 चौके जड़े। कप्तान विराट कोहली तीन रन ही बना सके।

महिला क्रिकेट टीम पर हुई इनामों की बौछार, मिताली को आईसीसी विश्वकप टीम की कमान

इसके बाद पुजारा और रहाणे ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

वहीँ श्रीलंका की तरफ से तीनों विकेट नुवान प्रदीप ने लिए।

टीमे: 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), अभिनव मुकुंद, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी।

श्रीलंका : रंगना हेराथ (कप्तान), उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दानुशिका गुणथिलका, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, दिलरुवान परेरा, लाहिरु कुमारा और नुवान प्रदीप।

LIVE TV